रिपोर्ट- अमित कुमार
-दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल बहुत ही घटिया राजनीतिज्ञ है । अपनी राजनीति के लिए कोरोना काल में इनका काम था हर की चिंता करना इन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को आनंद विहार भेज दिया था । जो इनका कमेंट था ₹500 का टिकट देते हैं और बिहार यूपी के लोग दिल्ली आते हैं और 5 लाख का इलाज कराते हैं । आज कह रहे हैं ये । आज पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली को सजाने संवारने में बड़ा काम किया है । पूर्वांचली मजदूर भी है । पूर्वांचली डॉक्टर भी है । पूर्वांचली वकील भी है । पूर्वांचली ब्यूरोक्रेट भी हैं । पूर्वांचली दिल्ली यूनिवर्सिटी और बाकी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी है । उन्होंने दिल्ली को आगे बढ़ाया है ना । यह क्या मतलब है इसका । रोहिंग्या को लेकर चुप रहते हैं और ऐसे मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद की जाए । मैं अपील करूंगा दिल्ली की जनता से भी और सारे पूर्वांचलों से कि इनका जमानत जप्त कराय । दिल्ली से और आम आदमी पार्टी को हराइए ।
बाईट:—रविशंकर प्रसाद, सांसद , भाजपा