बेगूसराय- बेलगाम स्कार्पियो ने सायकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बगरस के पास की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रहने वाले चुनचुन शाह के पुत्र देवराज कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक युवक देवराज अपने बहन से मिलने के लिए बगरस गांव आया था। उन्होंने बताया है कि साइकिल पर सवार होकर देवराज बाजार सामान खरीदने के लिए जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मौत के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर गाड़ी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट_ धर्मेन्द्र कुमार परिजन

Join us on:

Leave a Comment