बेगूसराय- नव पदस्थापित DIG आशीष भारती ने किया पुलिस लाइन का निरिक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी ने आज बेगूसराय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साथ ही साथ बेगूसराय के पुलिस कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। डीआईजी ने बताया कि अप्रैल माह से बेगूसराय जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए पुलिस लाइन का आज निरीक्षण किया गया है । साथ ही साथ वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला एवं खगड़िया जिला एक संवेदनशील इलाका है और इसमें बेहतर पुलिसिंग के लिए किन माध्यमों का उपयोग किया जाए इस पर गहन विचार विमर्श किया गया है। अनुसंधान में तेजी लाने, कांड के उद्वेदन, अपराधियों को त्वरित न्याय के माध्यम से सजा दिलाने का काम, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी कानून को पूर्णत सफल बनाने के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे और निश्चित रूप से अगर स्थानीय लोगों का सहयोग रहा तो पुलिस हर संभव अपराध पर नियंत्रण पाने में सफल होगी। डीआईजी ने आज बेगूसराय एवं खगड़िया के आम नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
बाइट – आशीष भारती ,डीआईजी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment