रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे “वन नेशन, वन टैक्स” और “वन नेशन, वन राशन” की सफलता को देखते हुए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में अपनी राय रखें और इसका समर्थन करें।
डॉ. जयसवाल ने कहा कि इन योजनाओं ने देश को एक नई दिशा दी है और जेपीसी भी देशहित में अहम कदम साबित होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्ष को राजनीति से ऊपर उठकर विचार करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि “वन नेशन, वन टैक्स” ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, और “वन नेशन, वन राशन” योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिली है। अब समय है कि विपक्ष जेपीसी को समर्थन देकर देश के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए।
“भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने विपक्ष से जेपीसी को समर्थन देने की अपील की है। उनका कहना है कि ‘वन नेशन, वन टैक्स’ और ‘वन नेशन, वन राशन’ की तर्ज पर देश को आगे बढ़ाने में यह अहम भूमिका निभाएगा। अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।”