रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
– मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने अपराधिक योजना बना रहे दो अपराधी को पिस्टल के साथ धर दबोचा। पकड़े गए अपराधी का पहचान मनीष कुमार पासवान, पिता विद्या पासवान, गांव बाबू सलेमपुर एवं राकेश कुमार राम, पिता स्वर्गीय राजेश राम, गांव रैयाम, दोनों थाना रैयाम जिला दरभंगा के रूप में बताया जा रहा है। ये कार्रवाई रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ईजरा गांव स्थित कोसी नहर के पास करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों से आबस्यक पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत मे मधुबनी भेज दिया गया है।