11 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आएंगे राज्यपाल, तैयारी जोरों पर!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में बढ़ी चहल पहल

.आरा/वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय  के छठे दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने तथा कुलाधिपति सह राज्यपाल के आने की पुष्टि होते ही विश्वविद्यालय समारोह की तैयारी जोर-शोर से जुट गया है, कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी

के नेतृत्व में कई समिति का गठन किया गया है, जो दीक्षांत समारोह से जुड़े विभिन्न कार्यों की देखरेख कर रही है, इन सभी समितियों को अलग- अलग कार्यक्षेत्र में बांटा गया है, इन सभी तैयारियों की मॉनीट¨ खुद कुलपति डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी कर रहे हैं, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रणविजय ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में लगभग 500 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी,  इसमें यूजी, पीजी एवं पीएचडी के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे, वहीं कुलाधिपति के अलावा कई  अतिथियों के आने की संभावना है, दीक्षांत समारोह की तिथि आगामी 11 दिसंबर तय होते ही छात्र-छात्राओं में काफी प्रसन्नता है, विश्वविद्यालय के द्वारा डिग्री देने के लिए सभी चयनित छात्र-छात्राओं को सूचना दी जायेंगी, ताकि ससमय आकर अपनी डिग्री प्राप्त कर सकें, 

दीक्षांत समारोह तक विश्वविद्यालय के सभी कर्मियो की छुट्टी नहीं मिलेंगी 

  दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति के आगमन की स्वीकृति मिलने के बाद इसकी तैयारी को लेकर सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को हर दिन आना है, और दीक्षांत समारोह से जुड़े हुए कार्यो को सफल बनाने के लिए काम करते रहना है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें