वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 की शुरूआत!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आरा,. वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 की शुरूआत गुरूवार को महाराजा महाविद्यालय, आरा में हो गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मशाल प्रज्वलन कर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. खेल में गेम और नेम दोनों है कहा कि खेल के विकास के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत है कि किस प्रकार छात्र-छात्राओं की स्पर्धा व प्रतिभागिता खेल में सुनिश्चित हो. प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेल का प्रारंभ विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुआ. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के खेल के प्रति रुझान तथा उनकी बढ़ती हुई संख्या पर संतुष्टि जताई. इस अवसर पर डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा ने एस टी एस एम कॉलेज, शाहपुर के खिलाड़ियों के द्वारा भाग लेने पर खुशी व्यक्त की. अपने उद्बोधन में महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार ने खेल के प्रति विकासवादी मॉडल का परिचय दिया. उद्घाटन समारोह के दौरान आए हुए विभिन्न अतिथियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.मंच का संचालन डॉ चंचल पांडेय ने किया. इस अवसर पर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय कुमार,महाराजा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ गांधीजी राय, सेवानिवृत प्रोफेसर सत्यनारायण सिंह, महाराजा महाविद्यालय, आरा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नेयाज हुसैन, सहायक प्राध्यापक अरुण कुमार राय, डॉ अमृतांशु, डॉ कमलेश सिंह , पीटीआई यशवंत सिंह, भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ विशाल देव,बड़ा बाबू रमैया जी,
राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ अमित कुमार व डॉ रविकांत रंजन, मनोविज्ञान विभाग से डॉ रमेंद्र कुमार सिंह (प्रथम एवं द्वितीय), वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ विजेंद्र कुमार के साथ महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य तथा कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए छात्र-छात्रा की उपस्थिति रही।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें