रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
सीपीएम का 14 वॉ जिला सम्मेलन शुरू
मधुबनी जिले के भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 14 वॉ मधुबनी जिला का सम्मेलन खुटौना सुड़ी विवाह भवन भोगेंद्र यादव नगर में आयोजित किया गया, इस मौके पर खुटौना मुख्य सड़क पर विशाल जुलूस निकाला गया, फिर सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने झंडा तोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर जोरदार नारेबाजी के साथ सम्मेलन शुरू हुआ । सम्मेलन के खुला शत्र का उद्घाटन भाषण सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य विधायक दल के नेता अजय कुमार ने भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि जनता के संघर्ष के बगैर हम परिवर्तन नहीं कर सकते, मोदीजी और नीतीश कुमार जी गरीब विरोधी सरकार है, मोदीजी बड़े पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रख रहे हैं आज सार्वजनिक संपत्तियों को खुलेआम बेचा जा रहा है गरीब को और गरीब बनाया जा रहा है बड़े घड़नों को ऋण माफ किया जा रहा है और गरीबों से ऋण जबरन वसूल की जा रही है बिहार मे उद्योग धंधा चौपट हो चुका है कोई नया उद्योग नहीं लग रहा है किसानों से जमीन छीना जा रहा है यहां के लोग दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं बिहार में रोजगार नाम का चीज नहीं है देश की भी हालत बेहद खराब है नौजवान दर-दर भटक रहे हैं किसानों को पीटा जा रहा है खेती घाटे का सौदा बन रहा है एम एस पी का लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है, किसान मजदूर की हालत देश में सबसे ज्यादा खराब है गरीब के बच्चे उच्च शिक्षण संस्थानों में नहीं जा रहे हैं देश में सांप्रदायिकता को कुचलने की आवश्यकता है, सभा को विहार राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, राम-लखन यादव, रामनरेश यादव, विजय नाथ मिश्र, प्रेम कांत दास, उमेश राय, रामजी यादव,उमेश घोष, दिलीप झा, राम नारायण यादव,सत्यनारायण यादव,सोनधारी यादव, शशि सहलैता, विजय पासवान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने किया।




