कई दिनों से ट्रेन ब्लॉक, आगे भी रहेगा जारी, घंटो खड़ी रहती है ट्रेने,यात्री परेशान!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

– दानापुर हावड़ा रेल खंड के हाथीदह जंक्शन पर प्रतिदिन ट्रेन और पावर ब्लॉक किए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ट्रेन ब्लॉक का कारण स्टेशन प्रबंधक हरिशंकर कुमार ने बताया कि हाथीदह स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं सिक्स लाइन सेतु के निर्माण को लेकर भी तार को शिफ्ट किया जा रहा है इसलिए अभी जरूरत अनुसार 2 से 4 घंटे का ब्लॉक लिया जाता है जो आने वाले वक्त में जारी रहेगा, तब तक यह ब्लॉक लिया जाता रहेगा जब तक दोनों कार्य पूर्ण नहीं हो जाते हैं,वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा की ब्लॉक के दौरान विधि व्यस्था के मद्देनजर पुलिस गश्त करती रहती हैँ, चुकी हाथीदह दानापुर हावड़ा रेल मंडल का प्रमुख स्टेशन है इसलिए यहां ब्लॉक होते ही पटना से लेकर मोकामा के बीच तथा लखीसराय क्यूल समेत अन्य स्टेशनों पर ट्रेंनें घंटो खड़ी रहती है और ब्लॉक समाप्त होने का इंतजार करती रहती हैँ, जीआरपी के ASI हीरा सिंह यादव ने भी बताया की अभी ट्रेन ब्लॉक कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा अतः यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वह मोबाइल फोन में ट्रेनों का वर्तमान स्टेटस देख कर ही यात्रा प्रारंभ करें!

बाइट – ASI हीरा सिंह यादव, जीआरपी हाथीदह
बाइट – हरि शंकर कुमार, स्टेशन प्रबंधक

Join us on:

Leave a Comment