संवाददाता :- विकास कुमार!
एंकर :- छठ महापर्व में बाहर से आने एवं जाने वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने एवं उसकी सुरक्षा,संरक्षा एवं सुविधाओं के लिए सहरसा रेलवे स्टेशन पर व्यापक प्रबंध किया गया है। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री ठहराव स्थल,हेल्थ कैम्प के अलावा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। और इन्ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने हाजीपुर से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक क्षत्रपाल सिंह पहुंचे एवं रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिए किए गये व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौनुद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर उन्होंने प्रेसवार्ता भी किया।
Byte :- क्षत्रपाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर।