संवाददाता :- विकास कुमार
सदर थाना में बुधवार को सदर थाना अध्य्क्ष सुबोध कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
– सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है।जहां सहरसा पुलिस ने एक शराब कारोबारी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार कारोबारी के पास से पुलिस ने 35 बोतल 750 एमएल का विदेशी शराब और 180 एमएल का 6 पीस यानी कि कुल 40 बोतल शराब बरामद किया गया है।आज बुधवार को सदर थाना में सदर थाना अध्य्क्ष सुबोध कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
संध्या गस्ती के दौरान गस्ती प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के पास होम डिलवरी बॉय जो है वह शराब बेच रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त स्थल पर से एक नंदन कुमार नामक लड़का को पकड़ा गया।जिसके पास से रिफ्यूजी चौक से कुछ शराब बरामद हुआ।फिर जब उस लड़के से पूछताछ की गई तो उसी के निशानदेही पर उसके किराए की मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
BYTE :- सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार।