कुख्यात अपराधी मो. दानिश उर्फ शालू गिरफ्तार, हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना पुलिस ने बड़ी वारदात की साजिश नाकाम की!

पटना, 6 नवंबर 2024: पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर साजिश नाकाम कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 नवंबर 2024 को विशेष कार्य बल और जिला आसूचना इकाई ने सूचना दी कि संकीर्णवा गली स्थित कुख्यात अपराधी मो. विलाल के घर पर कुछ अपराधी एकत्र हुए हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन में सिटी-2 के नेतृत्व में खाजेकलां थाना अध्यक्ष, पुअनि विकास कुमार सिंह, पुअनि सोनी कुमारी, और सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन एक कुख्यात अपराधी मो. दानिश उर्फ शालू को गिरफ्तार कर लिया गया। दानिश के पास से अवैध पिस्तौल और जिंदा गोलियां बरामद की गईं।

बरामदगी:

  1. चार अवैध पिस्तौल
  2. कुल 28 जिंदा गोलियां

गिरफ्तार किए गए मो. दानिश का लंबा आपराधिक इतिहास है। इससे पहले वह हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहा है, जिनमें खाजेकलां थाना कांड सं. 223/22 (धारा 302) और खाजेकलां थाना कांड सं. 35/23 (धारा 302/120) जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

फरार अपराधी:

छापेमारी के दौरान फरार होने वाले अन्य अपराधियों में मो. नस्सु, मो. विलाल, शहजादा उर्फ नाटु, कैफी, और साहिद शामिल हैं। पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

पटना पुलिस का यह सफल ऑपरेशन बड़ी वारदात को टालने में मील का पत्थर साबित हुआ है, जिससे शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

Join us on:

Leave a Comment