Search
Close this search box.

बिहार में फ़िल्म नीति से पर्यटन और फ़िल्म निर्माण के साथ रोजगार के बढ़ेंगे अवसर – मनोज तिवारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने फिल्म नीति पर कहा कि मुझे लगता है बिहार को अभी और कुछ मिलना बाकी है मेरा मानना है कि यह जो डिसीजन हुआ है फिल्म संबंधी यह बिहार के टूरिज्म को और अधिक बढ़ाएगी सिनेमा उद्योग है उद्योग जगत है और बिहार में इसकी बहुत संभावना है पूरी दुनिया नई-नई जगह को ढूंढ रही है फिल्मों के सूट के लिए नई-नई जगह के लिए वह सब कुछ बिहार के पास है आज हम लोगों की मीटिंग है हम लोग उसी में आए हैं हम पूरी कोशिश करेंगे की सरकार एक लंबे समय से इस पर काम कर रही थी अब इस पर बड़ी योजना से आगे बढ़ेगी मीडिया से लोगों से हम प्रार्थना करेंगे हमारे बिहार को लोगों ने बदनाम ज्यादा कर दिया है हमारी जितनी क्षमताएं हैं हम लोगों का दर्शन है पूरा दुनिया उसका फॉलो करती है हम लोगों को हम बिहार के लोगों को अपनी क्षमता को और समझना है सिनेमा उसमें बहुत बड़ी कड़ी है हम उसको आगे बढ़ाएं।शराबबंदी के मामले पर कहा कि मैं समाचार देख यह बहुत चिंता का विषय है और अभी हम मीटिंग में भी सरकार के लोगों को बताएंगे मेरा मानना है यह समय आ गया है जब हमें इसकी समीक्षा करनी चाहिए कि इसके रीजंस क्या है अगर कोई नई स्टेप उठाने तो सरकार को उठाने चाहिए। दो राज्य में चुनाव होने वाले हैं उसे पर मनोज तिवारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हरियाणा का स्टार प्रचारक था तो खूब बढ़िया से जीते ऐतिहासिक विजय हुई है और जम्मू कश्मीर में हम लोग सफलता मिली है सरकार नेशनल कांफ्रेंस की बनी है कांग्रेस गठबंधन से लेकिन सिंगल सबसे बड़ी वोट शेयर देने वाली पार्टी बीजेपी बनी है तो जम्मू कश्मीर की एक विजय हम बिहार के लोगों को भी और देश के लोगों को पता चलना चाहिए जो लोग कहते थे कि 370 लगाने के बाद खून की नदियां बहेगी उनको देखना चाहिए।
बाइट– मनोज तिवारी सांसद

Leave a Comment

और पढ़ें