Search
Close this search box.

आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप में शराब तस्कर को दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आरा/ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवम जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक सफलता मिली, संयुक्त अभियान के क्रम में एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जीआरपी पुलिस ने शराब को जप्त कर इस्तेमाल किये हुए ट्रॉली बैग को भी बरामद किया गया है, पुलिस ने आरोपी शराब कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

         आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि जीआरपी के प्रभारी रोहित कुमार के साथ शुक्रवार की अहले सुबह संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही थी, इसी बीच ट्रॉली बैग लेकर एक युवक तेज गति में जा रहा था, शक के आधार पर पूछताछ किया गया, बता दें कि जब चेकिंग शुरू हुआ तो उक्त आरोपी भागने का प्रयासः किया, जिसे पुलिस ने धर दबोचा, बात दे कि

 जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नीले रंग का ट्राली लेकर जा रहा था जब उसे रोकने को कहा गया तो वह भागने लगा पुलिस बल के द्वारा उसे पकड़ा गया पकड़े जाने पर उसने अपना नाम मंगरु यादव उर्फ बसंत यादव पिता नागदेव राय ग्राम गढ़ानी गांव थाना चरपोखरी जिला भोजपुरी बताया ट्रॉली का तलाशी लेने पर उसके पास से 750 मल का 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है, 

Leave a Comment

और पढ़ें