Search
Close this search box.

आपदा नहीं है भारी, यदि पूरी है तैयारी, संकल्प के साथ कोशी में एनडीआरएफ ने किया मॉकड्रिल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंड मधेपुर के बसिपट्टी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बसिपट्टी के पास कोसी नदी में सहायक कमांडेंट एनडीआरफ संतोष यादव के नेतृत्व में 35 सदस्यों की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से राहत खोज एवं बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया ,साथ ही विभिन्न आपदाओं विशेषकर बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक भी किया। आपदा के समय कैसे त्वरित गति से रेस्क्यू किया जाता है,इसको लेकर एनडीआरएफ की टीम ने कोसी नदी में उसका जीवंत प्रदर्शन भी किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि बाढ़ पूर्व,बाढ़ के समय एवं बाढ़ के बाद क्या करे जिससे आपदा के प्रभाव को काफी कम किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में एडीएमओ रजनीश कुमार, अंचल अधिकारी मधेपुर सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी,कर्मी,स्थानीय लोग, स्थानीय आपदा मित्र सहित स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। वही जिला प्रशासन एवं जिला आपदा विभाग ने जिले के लोगों को अपील करते हुए कहा है कि
आपदा नही है भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सर्तक रहे, जल जमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहे, अपने आस-पास साफ पानी का जमाव नही होने दे,गमले,कूलर आदि के पानी को नियमित रूप से बदले, मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करे।किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए अपने समीप के सरकारी पीएचसी से सम्पर्क करें या जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर जरूर संपर्क करे।

Leave a Comment

और पढ़ें