विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओ की अहम बैठक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!

अररिया – 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी के जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं। इसी को लेकर स्थानीय एक होटल के सभागार में जदयू के प्रमंडलीय अधिकारी इरशाद अली आजाद ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य दिवस था के संगठन को मजबूत बनाना और कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होना। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता शाद अहमद बबलू ने किया। इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व मंत्री मंजर आलम, जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, जियाउल्लाह, पूर्व जिला अध्यक्ष नौशाद आलम के साथ कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर प्रमंडलीय पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले चुनाव को लेकर जदयू अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्हें मजबूत करने के दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसमें जितने भी पुराने और नए जदयू कार्यकर्ता हैं सभी मौजूद हैं। जिनके साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। वही आयोजक शाद अहमद बबलू ने बताया कि जदयू की ओर से यह पहली बैठक है। जहां जिले के प्रभारी इरशाद अली आजाद लोगों से रूबरू हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह एक अच्छी पहल है और हम लोगों की कोशिश भी होगी की पार्टी को और मजबूती प्रदान की जाए। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल यू मजबूती से अपनी उपस्थित दर्ज करे।
बाइट – इरसाद अली आजाद, प्रमंडलीय प्रभारी, जदयू।
बाइट – शाद अहमद बबलू, आयोजक।

Leave a Comment

और पढ़ें