रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
पूर्वी चम्पारण मोतिहारी ज़िलें के
शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर उठ रहे सवालों का किसी के पास नही है जवाब,एक महिला शिक्षिका के साथ लगातार हो रहा था दुर्ब्यवहार और महिला शिक्षिका ने लिखित शिकायत की थी अपने ही विभाग के आला अफसरों को पर किसी ने ध्यान नहीं दिया पर जब बात सरेआम पिटाई करने और अभद्रता की सारी सीमाएं लांघने की घटित हुई तो परेशान और बदहाल शिक्षिका आ पहुंची मोतिहारी एसपी के पास जी हां ये कहानी नही है बल्कि एक सच्चाई है पीड़िता का नाम सरिता है और वह मोतिहारी के बंजारिया प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय में कार्यरत है और उसी स्कूल के मास्टर आसिफ रजा और हेडमास्टर द्वारा लगातार सरिता को प्रताड़ित किया जा रहा था आज तो इंतहा हो गई और सरेआम आसिफ रजा ने स्कूल परिसर में ही सरिता की पिटाई की और अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी ऐसा पीड़िता शिक्षिका सरिता का आरोप है और अंत में सरिता मोतिहारी पुलिस कप्तान के पास पहुंची जहां उसे करवाई होने की सांत्वना मिली।
बाइट :—– सरिता
पीड़ित शिक्षिका,मोतिहारी
बाइट :—– स्वर्ण प्रभात
एसपी ,मोतिहारी
बाइट :—— रजनी भूषण किशोर अधिवक्ता सिविल कोर्ट मोतिहारी