पंकज कुमार जहानाबाद ।
खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 रग्बी (बालक) अंडर-17 का आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा/महाराजा काॅलेज, आरा (भोजपुर) जिला में दिनांक 16.10.2024 से 19.10.2024 तक होना निर्धारित है, जिसमें जहानाबाद जिला से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 में चयनित अंडर 17 , रग्बी खिलाड़ियों की टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपर समाहर्ता, ब्रजेश कुमार, जहानाबाद ने जीत की शुभकामनाओं के ,साथ आज भोजपुर जिला के लिए रवाना किया।
जहानाबाद जिला में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में चयनित रग्बी (बालक) अंडर-17 में 12 खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में होने जा रही है, जिनके नाम इस प्रकार हैः-राजीव कुमार, मनीष कुमार, पियुष सिंह, कार्तिक कुमार, विवेकानंद कुमार, स्लोक कुमार, जद्दू कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, शिवानन्द कुमार, अमन कुमार, गौतम कुमार हैं। रग्बी (बालक) अंडर-17 वर्ग में टीम प्रभारी के रूप में अनिल कुमार, शा0शिक्षक, उच्च वि0, शकूराबाद, जहानाबाद एवं टीम कोच के रूप में बिट्टू कुमार, वरीय खिलाड़ी, शकूराबाद को टीम को भोजपुर ले जाने एवं लाने हेतु प्राधिकृत किया गया है।
उक्त अवसर पर पूनम कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जहानाबाद, राकेश रंजन, (शा0शिक्षक) अरूण कुमार (शा0शिक्षक), उज्जवल कुमार, (शा0शिक्षक), रश्मि सौम्या (शारीरिक शिक्षिका) धर्मेंद्र कुमार (शारीरिक शिक्षक), विजेन्द्र कुमार, (शा0शिक्षक), देवनारायण शर्मा (शा0शिक्षक), कार्यालय कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।