बकरी के लिए पत्ता लाने गये मासूम की झूलते तार के चपेट में आने मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कछरा गांव में एक नाबालिग का बिजली प्रबाहीत झूलते हुए तार के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी है। मृतक नाबालिग का पहचान कछरा गांव के मोहम्मद रियाजुल हक का 16 वर्षीय पुत्र ओबेश रजा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, युवक सोमवार के सुबह बकरी के चारा के लिए पत्ता तोड़ने घर से कुछ ही दूर गया था। जहां पहले से बिजली प्रबाहीत तार झूल रहा था। युवक पत्ता तोरते हुए थोड़ा आगे बढ़ा। जहां बिजली प्रबाहीत तार लटक रहा था। बिजली तार के चपेट में आने से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने बिना देर किए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नाबालिग का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर दरभंगा रेफर कर दिया गया। जहां लेजाते समय रास्ते मे ही बसैठ के पास युवक की मौत हो गयी।
आपको बता दे कि युवक के पिता कोलकाता में रहते है। वहीं, एक भाई को पुलिस ने हाल में एक मामले मे जेल भेज दिया है। मृतक के रिश्तेदार ने बताया है कि मृतक का भाई जेल में है, उसका पिता कोलकाता में है। ऐसे में मृतक का अंतिम संस्कार कैसे होगा। ये कहते कहते मृतक के रिश्तेदार फफक फफक कर रोने लगे। नाबालिग के मौत के बाद परिजनो का रो रो कर बूरा हाल है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा पड़ा है।

Leave a Comment

और पढ़ें