अवधेश कुमार / गोपालगंज
: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है…बाबा सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज के शेख टोली गांव के रहने वाले थे…
हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है…परिवार के लोग हत्या की खबर मिलने आए मर्माहत और सदमे में हैं….
बाबा सिद्दीकी का बिहार से खास लगाव था…आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी थें…गोपालगंज समेत 40 जगहों पर उनकी फ्री एजुकेशन चलती है…2022 में अंतिम बार गोपालगंज के शेख टोली में आये बाबा सिद्दीकी ने शिक्षा और क्रिकेट के जगत में बड़ा योगदान दिया था…
बाबा सिद्दीकी के भतीजा मोहम्मद जीशान ने कहा कि कल रात में चाचा के गोली मारने की खबर आई, उसके बाद लीलावती अस्पताल में मौत होने खबर आई…
जीशान ने कहा कि उनकी मां और बाबा सिद्दीकी की भाभी बीमार हैं…सदमा बर्दास्त नहीं कर पाएंगी, इसलिये उन्हें इसकी खबर नहीं दी गयी है…परिवार के कई सदस्य जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए निकल गए हैं….
BYTE 01 : शाह आलम, बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्तेदार
BYTE 02 : म. जीशान, बाबा सिद्दीकी के भतीजा
BYTE 03 : इमामुद्दीन, स्थानीय ग्रामीण
BYTE 04 : अब्दुल अहद, बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्तेदार
BYTE 05 : हसरूद्दीन आलम, स्थानीय




