रिपोर्ट -विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गाँव के बगीचा में एक 15 साल के बच्चे का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बच्चे की पहचान पसराहा गाँव के सुजीत कुमार के रुप में हुई। बताया जा रहा है की बच्चे को नृशंश रुप से हत्या करके शव को झाङी में फेंक दिया गया।घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटनास्थल पर पहूंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगङिया भेज दिया। परिवार बालो की माने तो सुजीत को उसके दो दोस्त एक सप्ताह पहले घर से रामायण देखने के लिए ले गया उसके बाद से वह लापता बताया जा रहा था। परिवार बालो ने थाना को भी लापता होने की सुचना दी। लेकिन पुलिस खोज पाती इससे पहले बच्चे का शव बगीचा से बरामद हो गया। वही पुलिस का कहना है की मामले की छानबीन की जा रही है।
BYTE
बिकाश कुमार, मृतक के परिजन।




