रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया बाजार में गाली गलौज में उपजे विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर ईंट पत्थर चलाया गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों द्वारा कई दुकानों को भी निशाना बनाया गया है। दुकानों पर ईंट पत्थर से तोड़ फोड़ की गई है। साथ ही मिठाई दुकान समेत कपड़ो के दुकान पर असामाजिक तत्वों द्वारा लूट पाट की भी घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है।
वहीं घटना की पूरी जानकारी देते हुए सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका बेलवनिया बाजार में मिठाई की दुकान है। शनिवार की रात गांव के कुछ युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और मिठाई खरीदने के दौरान गाली गलौज करने लगे। उसके बाद मारपीट करना शुरू कर दिया। लेकिन शनिवार की रात मारपुर के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन रविवार की सुबह अचानक सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान पर मारपीट करना शुरू कर दिया गया। इस दौरान सोनू कुमार गुप्ता समेत उनके पिता श्रीकांत प्रसाद और उनके भाई विशाल कुमार की भी जमकर पिटाई कर दी गई। दुकान से पैसा भी लूटा गया और मिठाई फेंक दिया गया है।
वहीं सोनू कुमार गुप्ता के चाचा हरिकांत प्रसाद के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हरिकांत गुप्ता का बेलवनिया बाजार में कपड़ा का दुकान है। रविवार की सुबह हरिकांत प्रसाद पूजा पाठ कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने अपने भतीजे सोनू के साथ मारपीट करते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए दुकान से बाहर निकले। जिसके बाद भीड़ ने हरिकांत प्रसाद के कपड़े की दुकान पर भी हमला बोल दिया और पैसा कपड़ा लूट लिए साथ ही हरिकांत प्रसाद की भी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में हरिकांत प्रसाद को काफी गंभीर चोट आई है। वहीं जख्मियों ने गांव के ही सुरेठ यादव के पिता शुभम यादव, शिवम यादव और गोरख यादव के पुत्र मनोज यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है।




