पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाशों को चोरी की चार बाइक के साथ दबोचा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर को एक चोरी के सस्पेंड बाइक के साथ पकड़ा। मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगासागर पोखर काली मंदिर के पास की है। जहां नगर थाना डायल 112 के पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ गंगासागर चौक काली मंदिर के पास वहन जांच कर रहे थे इसी क्रम में चोरी के एक कला रंग का स्प्लेंडर बाइक के साथ दो बाइक चोर नीतीश कुमार यादव, 19 वर्ष, पिता रामरेखा यादव, गांव कसमा मरार, थाना खजौली, चंदन भंडारी, 22 वर्ष, पिता जिवछ भंडारी, गांव भकुआ, थाना खजौली को रोककर बाइक से संबंधित पेपर का जांच पड़ताल किया गया तो बाइक का पेपर दिखने में दोनों आनाकानी करने लगा। जिसे पकड़ कर थाना लाया गया। जहां जांच परताल एवं पूछताछ करने पर बाइक चोरी का पाए जाने के बाद कांड संख्या 453/ 24 धारा 303(2), 317/(2), 318/ बात 4/ 3 / 5 बी एन एस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड का अनुसंधान कर्ता के द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किए गए बाइक चोरी के आरोपी ने बाइक चोरी को लेकर खुलासा करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर जानकारी दिया। जिस आधार पर छापेमारी करते हुए नगर थाना पुलिस ने ग्राम योगिया, थाना लदनियां, जिला मधुबनी अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मुबारक एवं प्राथमिकी अभियुक्त नितीश कुमार यादव के निशानदेही पर श्रवण यादव, पिता स्वर्गीय अरुण यादव के घर से एक अन्य चोरी के बाइक बरामद किया। वही श्रवण यादव पुलिस पकड़ से फरार है। इन बाइक चोर गिरोह से चोरी की चार बाइक एवं चार मास्टर चाबी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त नितीश कुमार यादव, चन्दन भंडारी एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मुबारक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया है। जिसके विरुद्ध आबस्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Join us on:

Leave a Comment