फिलिस्तीन पर हमले के खिलाफ वामदलों का एकजुटता दिवस के तहत आरा में एकजुटता मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

इजराइल द्वारा पिछले एक साल से फिलिस्तीन पर हमले व बर्बर तबाही के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी फिलिस्तीनी एकजुटता दिवस के तहत आरा एकजुटता मार्च निकाला गया!यह मार्च युद्ध नहीं शांति के लिए निकाला गया!एकजुटता मार्च पूर्वी गुमटी से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा वहां पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया!सभा का संचालन जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!सभा को संबोधित करते भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा ने कि अमेरिका के इशारे पर पूरी दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में झोकानें की साजिश की जा रही है,इसी मिशन के बतौर पिछले एक साल से इजरायल द्वारा बर्बाद तरीके से हमले जारी हैं इस युद्ध में अब तक सबसे ज्यादा 2 लाख से अधिक लोग मारे गए इस हमले में सबसे अधिक महिला-बच्चें मारे गए!इस युद्ध के खिलाफ भारत हमेशा फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में खड़ा रहा है!लेकिन अभी हमारे देश की वर्तमान सत्ता यानि भाजपा की सरकार इजरायल के पक्ष में खड़ी है!इसलिए ऐसे युद्ध के खिलाफ न्याय के लिए शांति के लिए हमें फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होने की जरूरत है!इस एकजुटता मार्च में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व अगिआंव के युवा विधायक शिवप्रकाश रंजन,राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,सीपीएम के जिला सचिव शिवकेश्वर राय,सीपीआई के जिला सचिव उत्तम गुप्ता,भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी,निरंजन केसरी,अजय गांधी,सीपीआई के नेता एसएन शर्मा,चंद्रमा पासवान,हरिनाथ राम,संतविलास राम,रौशन कुशवाहा,रणधीर कुमार राणा,कुणाल सिंह,रामाशंकर प्रसाद,सुमन कुमार, अखिलेश गुप्ता,लव कुमार,नमी पासवान सहित कई लोग शामिल थे!

Leave a Comment

और पढ़ें