मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, भारी नुकसान,एक जे सी बी भी आई चपेट में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत जिबछ चौक के निकट स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में दोपहर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार व अन्य लोगों ने डायल 112 व रहिका थाना को फोन कर इस बात की सूचना दी।जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री के पास खड़े जेसीबी को आग ने अपने चपेट में ले लिया और फैक्ट्री सहीत जेसीबी धू-धू कर जलता रहा। जे सी बी रहिका थाना क्षेत्र के भदुली गांव के हरिश्चंद्र कुमार का बताया जा रहा है। आग पर जब तक नियंत्रन पाया जाता तब तक मोमबत्ती फैक्ट्री और उसमे बंधी तकरीबन दर्जन भर बकरी व जेसीबी जलकर राख हो गई। वहीं अग्निशमन दस्ता की तीन टीम पहुंच कर आग को पूरी तरह से नियंत्रण किया ।
मोमबत्ती फैक्ट्री के मालिक व उनके भाई ने बताया की अग्निशमन दस्ता की टीम देर से पहुंची जिस कारण सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं जे सी बी मालिक का रो रो के हाल बुरा था। इस आग में जेसीबी सहित मोमबत्ती फैक्ट्री का तकरीबन 40 से 50 लाख की संपत्ति आग में जल कर खाक हो गई। घटना स्थल पर पहुंची भीर को लेकर रहिका थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी थी। जिन्हो ने मधुबनी रहिका मुख्य पथ में लगे जाम को खत्म कराकर यातायात चालू करवाया।

बाइट– लक्ष्मी प्रसाद मोमबत्ती फैक्ट्री के मालिक का भाई

बाइट– हरिश्चंद्र कुमार जे सी बी मालिक

Leave a Comment

और पढ़ें