नितीश जनता से प्यार किए हों तो मिले भारत रत्न, कुर्सी से किए हों तो इसके योग्य नहीं – मुकेश सहनी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- विकास कुमार!

वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी नीतीश कुमार पर कसा तंज।उन्होंने कहा की कुर्सी से प्यार है तो नहीं मिलना चाहिए भारत रत्न।जनता से प्यार है तो मिलना चाहिए भारत रत्न।

बिहार में जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में और पोस्टर में जिस तरह से जदयू के नेता भारत सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग किया है जिसको लेकर बिहार में विपक्षी नेताओं का बयान बाजी शुरू हो गयी है। आज बिहार के सहरसा में रविवार को वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहरसा कल भवन पहुंचे।जहाँ उन्होंने सरकार बनाओ अधिकार पाओ कार्यक्रम में शिरकत किये।उसी दौरान मीडिया ने सवाल किया की जदयू नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।उसपर उन्होंने कहा की सभी पार्टी के नेताओं और पार्टी की इच्छा होती है जो बड़ा से बड़ा चीज हमारे नेता को मिले।लेकिन ऐसे नेता को अपने गिरेवान में भी झांकना की आवश्यकता है कि आपके नेता क्या अच्छा किया है।कुर्सी से प्यार किया है या जनता से प्यार किया है।वो समीक्षा करने की आवश्यकता है।अगर जनता से प्यार किया है तो निश्चित रूप से भारत रत्न मिलना चाहिए अगर कुर्सी से प्यार किया है तो नहीं मिलना चाहिए।

Byte…. मुकेश सहनी (वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार)

Leave a Comment

और पढ़ें