पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जो पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की पोस्टर लगी है वह आधिकारिक नहीं है किसी कार्यकर्ता ने लगाई है इसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है ।उन्होंने कहा कि मुझे संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी मिली है और मैं संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ हूं। जहानाबाद में भी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम करने पहुंचा हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के दावेदार के सवाल पर मनीष वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि हर दल के कार्यकर्ता का इच्छा होता है कि उसके नेता आगे जाएं और इसी सोच के साथ मंत्री जमा खान के द्वारा यह बयान दिया गया है ।मनीष वर्मा ने कहा कि हमारा गठबंधन जदयू के साथ बिहार के हित में है हम लोग केंद्र सरकार से सहयोग लेकर बिहार के हित में कई योजनाएं चला रहे हैं आगे भी हम लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा से सहायता मिलने की उम्मीद है लगातार बिहार को सहायता दिया जा रहा है। एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा जिला मुख्यालय के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में जदयू कार्यकर्ता के समागम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ,जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ,जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे।