रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना
बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने फिर एक बार विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि जब बिहार झारखंड से अलग हुआ था तो बिहार की क्या स्थिति थी और आज किस पायदान पर बिहार खड़ा है यह विपक्ष पहले सोच इसलिए इस विषय पर बोलना ही गलत है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को डाल से ऊपर उठकर विकास की बात को देखना चाहिए और सोचना चाहिए l
शीला मंडल परिवहन मंत्री बिहार सरकार l




