रिपोर्ट- अमित कुमार!
जीतन राम मांझी पर लालू और मीसा भारती का पलटवार
एंकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा उन्हें गरेरिया जाती का कहे जाने पर अपने खास अंदाज में पलटवार किया। लालू प्रसाद से जब पत्रकारों में पूछा कि जीतन राम मांझी में कहा है लालू प्रसाद यादव गरेरिया जाति से आते हैं इस पर उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि जीतन राम मांझी मुसहर है. वहीं दूसरी लालू प्रसाद यादव की पुत्री और राजद सांसद मीसा ने जीतन राम मांझी के बयानों को लेकर कहा की क्या जीतन राम मांझी से बिहार के लोगों को जाति प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा मीसा भारती ने कहा की इतने बड़े सीनियर नेता होकर वे क्या कह रहे हैं साथ ही मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ते उम्र को लेकर पद से इस्तीफा देने मामले पर कहा की यह उनके पार्टी का अंदरूनी मामला है हालांकि राजनीति में अभी तक उम्र की सीमा तय नहीं है इसलिए इसपर टिप्पणी करना उचित नहीं
बाइट मीसा भारती राजद सांसद
बाइट लालू प्रसाद यादव राजद सुप्रीमो




