रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय मंत्री जीतन राम ।मांझी ने राजाद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जोरदार हमला बोला है जब उनसेके पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि आप आरएसएस के स्कूल से पढ़ कर आए हैं और जीतनराम मांझी है शर्मा है इस पर उन्होंने अपने अंदाज में बोला कि हम तो पढ़कर आए हैं और हमारा बेटा भी पढ़ा है वे लोग नहीं पदे हैं और जहां तक के तेजस्वी यादव का सवाल है तो उनसे पूछ लीजिए कि उनके पिता इससे जन्म में है गडेरी से जन्मे है यादव नहीं है इसके अलावा जतन राम मांझी अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्र को लेकर उठाए जाने सवाल को गैरबाजीब बताया और कहां के नीतीश कुमार हमसे 4 साल छोटे हैं तब भी हम रिटायर नहीं हुए हैं आदमी का शरीर बड़ा होता है दिमाग नहीं




