रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
खानपुर पुलिस में सामिल 112 की टीम ने को बड़ी करवाई,अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप को किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के अमसौर गांव से थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री रिशिता स्नेह के नेतृत्व में 112 की टीम में सामिल स अवर निरीक्षक सुबोध कुमार यादव अपने सशस्त्र बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमसौर से सब्जी लदे एक पिकअप वैन को जप्त कर लिया,जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई,तलाशी के दौरान पिकअप के पीछे सब्जी की ट्रे रखी हुई थी जहां कुछ में करेला खीरा रखा हुआ था तो कुछ में शराब की बोतलें रखी हुई थी वहीं ट्रे के पीछे अंग्रेजी शराब के कुल सत्तर कार्टून रखा हुआ था जिसे जप्त करते हुए थाना लाया गया,थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली की शराब माफिया के द्वारा शराब की बड़ी खेफ उतारने की तैयारी की जा रही है जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 की टीम में सामिल सुबोध कुमार यादव,प्रमोद कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए उक्त स्थल पर भेज शराब लदा पिकअप वैन को जप्त कराया,अंग्रेजी जप्त शराब रॉयल पार्टी,रॉयल चैलेंज जो अरुणाचल प्रदेश की है,जिसकी कुल मात्रा 2496 बोतल है वहीं कारोबारी व पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, फिलहाल जप्ती सूची बनाते हुए पुलिस शराब माफियाओं को तलाशने में लगाई है।




