सरकार के योजनाओ को धरातल पर उतारे अधिकारी – सांसद सिग्रीवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- प्रमोद!



सीवान-सरकार के सभी योजनाओं को सही रूप से धरातल पर उतारने का निर्देश महराजगंज के सांसद एवं जिला दिशा समिति के अध्यक्ष जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पीडीएस की दुकानों से पांच किलो अनाज लाभुकों को मिले एव गोदामों से दुकानदारो को सही वजन से खाद्यान्न मिले इसके लिये एक कमिटी बनायी गयी है। इस जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से भी कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान देते हुए उनकी बातों को सुने। सीग्रीवाल ने कहा की दिशा की बैठक में जो निर्णय लिया गया है,उस पर क्या कारवाई हुई अगली बैठक में देखा जायेगा।इस मौके पर दिशा की उपाध्यक्ष एव सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, दिशा के सचिव सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता,विधायक सत्यदेव राम,करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,देवेशकान्त सिंह एवं अमरजीत कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बाइट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद

Join us on:

Leave a Comment