शराबबंदी का सख्त पहरा: बिहार सरकार ने 3.46 करोड़ लीटर शराब जब्त की, 1.27 मिलियन गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!


बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में शराबबंदी के तहत अब तक की गई कार्रवाई और उपलब्धियों पर जानकारी दी। विभागीय मंत्री रत्नेश सदा और सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बताया गया कि 2016 से अब तक 8.43 लाख से अधिक मामलों में 1.27 मिलियन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 3.46 करोड़ लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें से 80% नष्ट किया जा चुका है। इसके साथ ही 1.24 लाख से अधिक वाहनों की जब्ती और नीलामी में 327 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए ड्रोन, ब्रीथ एनालाइजर, और चेक पोस्टों पर सख्त निगरानी की जा रही है।

बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के तहत किए गए कड़े कदमों पर आज मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से 2016 से अब तक 843,907 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल 1,279,387 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

विभाग के अनुसार, अब तक कुल 3.46 करोड़ लीटर शराब जब्त की गई है, जिसमें 1.49 करोड़ लीटर देसी और 1.96 करोड़ लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। जब्त शराब का 80% नष्ट किया जा चुका है, जो लगभग 3.38 करोड़ लीटर है।

शराब से जुड़े मामलों में कुल 124,658 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें से 71,727 वाहनों की नीलामी कर 327.13 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावा, 14,004 वाहनों को पेनाल्टी के आधार पर मुक्त किया गया है, जिससे 65.40 करोड़ रुपये की वसूली हुई है।

विभागीय सचिव ने अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि नदियों में मोटर बोट, रेलगाड़ियों में तलाशी अभियान, 84 चेक पोस्टों पर 24 घंटे वाहन जांच की जा रही है। इसके साथ ही 33 स्निफर डॉग, 890 ब्रीथ एनालाइजर, और ट्रकों की जांच के लिए 8 हैंडहेल्ड स्कैनर का भी उपयोग हो रहा है। 41 ड्रोन के माध्यम से तस्करी के इलाकों की निगरानी की जा रही है।

इस कड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं पर लगाम कसने में मदद मिली है। विभाग का दावा है कि 2016 से अब तक 234 बड़े शराब माफिया पकड़े गए हैं, जिससे बिहार में शराबबंदी से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

Join us on:

Leave a Comment