संवाददाता :- विकास कुमार!
कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च।सलखुआ थानां अध्य्क्ष,चिरैया थानां अध्यक्ष को हटाने की कर रहे हैं मांग।
सहरसा में आज शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक और कार्यकताओं के द्वारा निकाला गया प्रतिषोध मार्च।प्रतिषोध मार्च थानां चौक से निकलकर समाहरणालय गेट पहुंचा जहाँ डीएम को ज्ञापन सौपा।इस प्रतिषोध मार्च में बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान,कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के ओमप्रकाश नारायण ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद दिखे।
प्रतिषोध मार्च में शामिल बखरी के कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान की माने तो अफसर साही चरम सीमा पर है।सरेआम लूट हो रही है ,हत्याएं हो रही है बलात्कार हो रही है ,और यहां के प्रशासन और बिहार सरकार हांथ पर हांथ देकर बैठी हुई है।सलखुआ थानां के थानाध्यक्ष और सलखुआ थानां के थानां अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं।खुले आम दारू माफिया के साथ मिली भगत है,अपराधियों से मिली भगत है,और वो दोनो अध्य्क्ष दारू बेचवाते हैं।इसमें कहीं दुराय नहीं है।हम सरकार से मांग करते हैं इसकी न्यायिक जांच हो जो महादलित परिवार के जीतो सदा को पुलिस मारते मारते जबरा तोड़ दिया है।आज वह इलाजरत है हम उसकी हिफाजत की मांग करते हैं।और मुआवजा देने की मांग करते हैं।
वहीं प्रतिषोध मार्च में शामिल कॉम्युनिस्ट पार्टी के नेता ओम प्रकाश नारायण की माने तो सलखुआ थानां प्रभारी विशाल सिंह,उनके सहयोगी चिरैया थानां के थानां अध्यक्ष कर्मवीर सिंह की कार्यशैली से आम जनता तबाह है।वो दारू खोजने के नामपर भले आदमी के घर में घुसते हैं और पीटते हैं ।
BYTE :- बखरी के कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान।
BYTE :- कॉम्युनिस्ट पार्टी के नेता ओम प्रकाश नारायण।