प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण ने प्रदेश की राजनीति में व्यापक सक्रियता के बीच अपने जिले और नगर विधानसभा क्षेत्र क़े लिए हमेशा सर्व सुलभ रहती हैं जबकि राजनेताओं के लिए दोहरी भूमिका में संतुलन बनाना एक मुश्किल कार्य माना जाता है। अपने विधानसभा सहित जिले के बिभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओ को सुनना और यथासंभब उन समस्याओं को निदान करने का प्रयास हमेशा करते हे इनकी राजनैतिक कार्यशैली रही है जिस वजह से अपने क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी इनकी लोकप्रियता की चर्चा बनी रहती है। भ्रमण के दौरान कार्यकर्त्ताओं को मनोबल और सांगठनिक गतिविधियों को भी लगातार सक्रिय रखती हैं। इस क्रम में शनीवार को अमिता भूषण ने बेगूसराय विधानसभा के अयोध्याबारी, सूजा,चक्की टोला एवं भर्रा में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जहाँ स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुई वहीं कार्यकर्त्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटते हुए बूथ स्तर तक पार्टी और पार्टी की नीतियों को पहुँचाने का आह्वान किया। अमिता भूषण ने कहा की प्रदेश और देश की राजनीति जिस भंवर में फसी हुई उस हिसाब से कभी भी राजनैतिक उथल पुथल हो सकता है. इस अस्थिरता की वजह से आम लोगों का स्वाभाविक रुझान कांग्रेस क़े प्रति दिख रहा है पर यह रुझान तभी तक बारकरार रहेगा ज़ब हम कार्यकर्ता आम लोगो और उनकी समस्याओं से जुड़े रहेंगे. उपस्थिति कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में श्रीमती भूषण की बातों का समर्थन किया।
इस दौरान बेगूसराय विचार विभाग के जिला अध्यक्ष रामपदारथ यादव ,प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, कैलाश यादव , प्रभु पासवान , आर्यन ठाकुर , जितेन्द्र पासवान दिलीप महतो,विजय यादव, उमेश राय, नवल गुप्ता, अमरनाथ पासवान, हरदेव सिंह, नंदकिशोर शर्मा, विजय शर्मा, लक्ष्मी शर्मा,सेठ आदि मौजूद थे