रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिले के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से ननिहाल में रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है की महनार के बहलोलपुर दियारा में गंगा की तूफान मारती लहरों के बीच आई बाढ़ के पानी में डूबने से समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चपरा दियारा निवास श्रवण राय के 11 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी की मौत हो गई। घटना को लेकर बताया गया है कि बहलोलपुर दियारा में बाढ़ के पानी से पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। लोग ऊंची जगह पर या फिर घर की छत आदि पर शरण लिए हुए हैं। इसी दौरान असंतुलित होकर बच्ची पानी में चली गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तात्पर्य दिखाते हुए किसी तरह बच्ची को पानी से निकला लेकिन तब तक बच्ची को पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि मृतक सपना कुमारी अपने माता की मौत के बाद अपने नाना जय राम राय के साथ बहलुनपुर में रह रही थी। सपना कुमारी दो बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन अपने पिता के साथ अपने गांव में रहती है। पिता ऑटो चलकर जीवन यापन करते हैं। घटना के बाद से परिवार में मातमछा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में थाना अध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।