रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
वैशाली। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के बादाम चौक पर अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिस व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास जुटेस्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया सदर अस्पताल लाने के दौरान व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया कमालपुर गांव निवासी स्वर्गीय रमाकांत ठाकुर के 55 वर्षीय पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक गैस एजेंसी पर अपने पुत्र से मिलने गया था पुत्र से मिलकर घर लौट रहा था। तभी बादाम चौक के पास सड़क किनारे खड़े होकर अपने मित्र से बात कर रहा था। तभी महनारकी तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति को नाजुक दिखाते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। सदर अस्पताल लाने के दौरान व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। व्यक्ति की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तो धक्का मारने के बाद बाइक छोड़कर बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कवायत में जुट गई है।