रिपोर्ट- अमित कुमार
- तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट को लेकर उठा विवाद पटना पहुंच गया है।पटना के महावीर मंदिर में भी तिरुपति का नैवेद्यम के नाम से लड्डू की बिक्री प्रसाद के रूप में होता है।यही वजह है कि महावीर मंदिर पटना के संचालक आचार्य किशोर कुणाल ने सफाई दी है और कहा है कि हमारे मंदिर में मिलने वाले लड्डू का कोई संबंध तिरुपति मंदिर से नहीं है और जहां तक तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट का सवाल है उसका मुख्य वजह तिरुपति मंदिर में वर्षो से उपयोग किया जाने वाला नंदनी घी का नहीं किया जाना है।उन्होंने साफ कहा है कि तिरुपति मंदिर में निर्माण होने वाले लड्डू में वर्षों से नंदनी घी का प्रयोग होता था लेकिन कर्नाटक सरकार द्वारा नंदनी घी के दाम में वृद्धि हो जाने के कारण मंदिर प्रबंधन ने नंदनी घी के जगह दूसरे घी का प्रयोग किया जाने लगा जिसके कारण लड्डू के स्वाद में भी बदलाव की खबर मिल रही थी।किशोर कुणाल ने अपने लड्डू में नंदनी घी का प्रयोग आज भी मात्र 10रुपया वृद्धि कर खरीद रहे है और यहां के लड्डू पहले के तरह ही शुद्ध है और साथ ही उन्होंने मिलावट को जघन्य अपराध बताया है।
आचार्य किशोर कुणाल