रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोगरी, परबत्ता और खगड़िया सदर प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में भीषण बाढ़ के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राजेश वर्मा के निर्देशानुसार उनके सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने रहीमपुर उत्तरी पंचायत के नया टोला, सोनबरसा, चरखुट्टी तथा रहीमपुर मध्य पंचायत के दुर्गापुर, कल्लरटोला, बाबटोल ,नन्हकूमण्डल टोला तथा नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड सहित दर्जनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मनीष जी लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,लोजपा के प्रदेश महासचिव रतन पासवान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,जदयू के मनोज कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधियों ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के आमजनों के बीच जाकर उनकी वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
निरीक्षण के दौरान सांसद राजेश वर्मा स्वयं लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ले रहे थे। जिसके बाद जिलाधिकारी खगड़िया को पत्र के माध्यम निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों को जल्द से जल्द ‘बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र’ घोषित किया जाए। इसके साथ ही आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिल सके और उन्हें कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े।
संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर पवन जायसवाल ने कहा कि हम लोग खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा जी के निर्देशानुसार पूरी तरह से तत्पर हैं।माननीय सांसद महोदय लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जानकारी ले रहे हैं और साथ ही यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आम जनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसको लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आज निरीक्षण किया गया। वाकई स्थिति बहुत ही भयावह है। इसको लेकर जिलाधिकारी खगड़िया से मुलाकात की तथा सारी समस्या से अवगत कराया जिलाधिकारी खगड़िया ने कल से ही यथाशीघ्र इस दिशा में बचाव और राहत कार्य शुरू करने को लेकर इसके साथ ही खगड़िया के माननीय सांसद के द्वारा भी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कल से ही कम्युनिटी किचन चलाने एवं अन्य संसाधनों व सुविधाओं की सुनिश्चितता की बात कही है।
इसके साथ ही सांसद राजेश वर्मा का कार्यालय लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के आधार पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है। उनकी प्राथमिकता है कि सभी आवश्यक संसाधन, जैसे भोजन, चिकित्सा तथा मवेशी हेतु चारा छोटे बच्चो के लिए दूध का पैकेट्स तथा आवश्यक आश्रय सुविधाएं, तत्काल मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही सांसद के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी अगर किसी तरह की समस्या की जानकारी मिलती है। उसका भी तुरंत निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाढ़ की स्थिति बहुत ही गंभीर है और ऐसे में सांसद का यह प्रयास सराहनीय है। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत कार्यों का संचालन हो और लोगों को राहत मिले।