समस्तीपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत के बाहा पुलिया के समीप बुधवार को शाम 4 बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आलमपुर सरमस्तपुर गांव निवासी 40 वर्षीय संजीव कुमार झा के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गांव के ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके मिट्टि मंजिल में बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाहा पुलिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। परिजनों का कहना हैं कि खेत में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। स्थानीय लोगों ने जब तक कुछ कर पाते, संजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी अनुपमा झा, पुत्र आशुतोष कुमार झा समेत अन्य परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। गुरुवार की सुबह पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join us on: