Search
Close this search box.

अनंत चतुर्दशी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला के विभिन्न गांवों, सहरो, मंदिरों सहित नगर क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर बड़ा बाजार राउत पट्टी मंदिर में अनंत चतुर्दशी पूजा धूमधाम एवं हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित रमन मिश्र ने मंदिर के मंहत राजेन राउत को पूरे विधि विधान एवं निष्ठा पूर्वक अनंत चतुर्दशी का पूजा संपन्न कराया। इस अवसर पर समाजसेवी और भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि अनंत चतुर्दशी व्रत भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन श्री हरि यानी कि भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो 14 वर्षों तक इसका अनंत फल मिलता है। पौराणिक कथा के अनुसार पांडवों को भी इस व्रत के प्रताप से खोया हुआ राज पाट दूबारा से प्राप्त हुआ था। अनंत चतुर्दशी के विशेष पूजा का खास महत्व है। क्योंकि इस भगवान विष्णु जी के अनंत शक्ति और उनकी निरंतरता का प्रतीक माना जाता है। अनंत शब्द का अर्थ होता है जिसका कोई अंत नहीं है। इस पर्व को मनाने के पिछे मान्यता है कि मनुष्य के जीवन में आने वाले हर कठिनाइयां और दुखों का निवारण अनंत चतुर्दशी पूजा करने प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। पूजा आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम नारायण राउत, राम बाबू राउत, बिष्णु राउत, मनोज राउत, संजीव राउत, छोटू राउत, जगरनाथ राउत, रूपेश राउत, राजू राउत, प्रवीण राउत, राकेश राउत, टूनटून राउत, प्रकाश राउत, सहित कई महिलाएं और पुरुष ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें