रिपोर्ट- अमित कुमार
राजद का 1 सितंबर को बिहार भर में धरना, जातिगत जनगणना और 65% आरक्षण के लिए तेजस्वी यादव की अगुवाई में होगा प्रदर्शन
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातिगत जनगणना और 65% आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांग को लेकर 1 सितंबर को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने की घोषणा की है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। धरना के जरिए राजद केंद्र सरकार पर शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के हक और अधिकार सुनिश्चित करने का दबाव बनाएगा।




