मोहनिया में लूट और चेन स्नेचिंग की बढ़ रही घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- पियूष कुमार!

सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पुलिस जांच में जुटी

मोहनिया में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है कहने को तो मोहनिया थाने में लगभग आधा दर्जन वाहन है जिससे पुलिस लगातार गस्ती करने के दावे करती है लेकिन जिस प्रकार से शहर में लूट और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ रहे हैं इससे पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल लोग खड़ा कर रहे हैं।
मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव की रहने वाली संगीता देवी अंवारी गांव के समीप अपना मकान बना कर रहती हैं गुरुवार के सुबह अपने काम से एक दुकान पर जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाए और मास्क पहने हुए महिला के पास रुके और राहुल नाम के लड़के का पता पूछने लगे जब तक महिला कुछ समझ पाती गले का चैन छीनकर बाइक सवार भाग निकले।
शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जहां मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा घटनास्थल के समीप लगे दुकान में सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो बाइक पर सवार दो युवक महिला से चेन छीनकर भागते हुए नजर आए।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

बाइट – संगीता कुमारी (पीड़ित महिला)
बाइट – प्रभात कुमार सिंह (एएसआई)

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें