पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जो आरक्षण और जाति जनगणना की बात करते हैं जब उनकी शासन थी तो इस बात पर उनका नजरिया कहां था। बिहार की सरकार ने अपने बूते जातीय जनगणना कराई साथ ही साथ आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया ।उन्होंने साफतौर पर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों को वरगलाते हैं ।इन्हें ना तो आरक्षण से लेना देना है और ना ही जातीय जनगणना से कोई लेना देना है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब वोट का समय आता है तब इन लोगों का अंतर आत्मा जाग जाता है और आरक्षण और जातीय जनगणना की बात करने लगते हैं।, बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा बिहार एव देश में आग लगने की सवाल पर अशोक चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में ममता बनर्जी का चलने वाला नहीं है ।यहां जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नहीं चलने वाला है तो ममता किस खेत की मूली है अशोक चौधरी ने कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार हैं तब तक कोई माई का लाल आरक्षण के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है ।मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित जदयू कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ,खाद्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ,पूर्व विधायक अभिराम शर्मा समेत भारी संख्या में जादू के नेता एवं कार्य करता मौजूद थे।
बाईट अशोक चौधरी मंत्री बिहार सरकार




