जहानाबाद में अधेड़ की डंडे, रॉड से पीट पीट कर निर्मम हत्या!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के नदियावॉं गांव में एक अधेड़ को पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया। गांव में पंचायती करने आए शख्स को घात लगाए लोगों ने धर कर लाठी डंडे एवं लोहे के रड से इस कदर मारपीट किया कि उसकी मौत इलाज के दौरान हो गया। घटना के बाद परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गया जिले के बेला के रहने वाला मुखिया कुमार जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के नादियावा गांव में शादी को लेकर पंचायती करने के लिए अपने कुछ लोगों के साथ आया था। जब पंचायती नहीं हुआ तो वह ऑटो से अपने घर लौट रहा था इस दौरान घात लगाए लोगों ने लाठी डंडे एवं लोहे के रड से इस कदर मारपीट किया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उसके साथ रहे लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया जहां से इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया ‌।गया मेडिकल कॉलेज से भी हालत नहीं सुधरी तो वहां से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। जिस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। परिजनों के मुताबिक लड़की के शादी को लेकर वे लोग बेला से नादियावॉं गांव पंचायती करने के लिए आए थे पंचायती करने के लिए जब उन लोगों ने कहा तो पंचायती करने से नादियावॉं के रहने वाले लोगों ने इनकार कर दिया ।नतीजतन वे लोग अपने घर बेला जा रहे थे। जैसे ही ऑटो पर सवार होकर आगे बढ़े की लगभग आधा दर्जन लोगों ने घेर कर ऑटो पर से मुखिया कुमार को उतार कर जमकर लाठी डंडे एवं लोहे के रड से मारपीट किया। इस दौरान उसके साथ रहे लोगों को भी चोटे आई है मुखिया कुमार का इलाज के दौरान मौत मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक नादियॉंवॉं गांव में मारपीट की घटना घटी है मारपीट के बाद इलाज के दौरान मुखिया कुमार का मौत हो गया है फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है लाश का इंक्वेस्ट किया जा रहा है।

बाईट परिजन
बाईट पुलिस पदाधिकारी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें