रिपोर्ट- बिकास कुमार!
:- कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग बच्चे को जमकर पीटा। शरीर पर कई जख्म के निशान।बच्चा की हालत गंभीर। पुलिस जांच में जुटी। मामला सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की ।
खबर सहरसा से आ रही है जहां बीते सोमवार को देर साम कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में कुछ लड़के सब मिलकर एक नाबालिग बच्चा की जमकर धुनाई कर दिया।बच्चा गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती है।बच्चा के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं।मामला सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम आयुष कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 15 साल है और जिले के कहरा वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।
BYTE :- पीड़ित नाबालिग बच्चा का माँ रूना देवी।




