रिपोर्टर-राजीवरंजन।
-रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को एक बंदूक एक पिस्तौल एक देसी मास्क के दो मिस फायर गोली एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
बता दी की रतवारा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने जिले के बरिय पुलिस पदाधिकारी को दी सूचना। जिले के एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में उडाकिशुगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम में शामिल रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा सशस्त्र पुलिस बल के जवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर हरजोरा घाट से लक्ष्मण पासवान नीतीश कुमार एवं किशन मंडल को एक देसी बंदुक एक देशी पिस्तौल एक देसी मास्केट मिसफायर दो गोली एक मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के साथ छापामारी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया ।तीनो अपराधीयों पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया उदाकिशुनगंज सीडीपीओ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ।गिरफ्तार तीनों अपराधियों के बारे में दी जानकारी।
बाइट-अविनाश कुमार -SDPO उदाकिशुनगंज मधेपुरा।