रिपोर्ट-विक्रम कुमार/खगड़िया
खगड़िया, 16 अगस्त 2024: खगड़िया के लोकप्रिय सांसद राजेश वर्मा जी ने कल खगड़िया के विश्वनाथगंज में होटल यशराज के सामने अपने प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। यह उद्घाटन समारोह खगड़िया की देवतुल्य जनता, एनडीए परिवार के सम्माननीय सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की उपस्थिति में अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ।
सांसद राजेश वर्मा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज खगड़िया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस प्रधान कार्यालय के शुभारंभ से हम जनता के और करीब होंगे। यह कार्यालय खगड़िया के आमजनों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। अब आमजन बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी समस्या को प्रधान कार्यालय के माध्यम से भी मेरे तक पहुँचा सकेंगे। खगड़िया के आमजनों की एक-एक समस्या के यथोचित समाधान को लेकर मेरी पूर्ण प्रतिबद्धता है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इन्होंने जन समस्याओं के समाधान को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। जिस पर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं से इन्हें अवगत करा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों ने प्रधान कार्यालय की स्थापना को खगड़िया के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इस कार्यालय को खगड़िया की जनता के लिए एक मील का पत्थर करार दिया, जो उनके और सांसद के बीच संचार को सुदृढ़ करेगा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह कार्यालय खगड़िया की जनता की समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाएगा।
उद्घाटन के मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि यह कार्यालय केवल समस्याओं का समाधान करने का मंच नहीं होगा, बल्कि यह खगड़िया के विकास, सामाजिक उत्थान और लोगों के विचारों को सुनने का एक माध्यम भी होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहाँ आने वाली हर शिकायत और सुझाव को गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम के दौरान खगड़िया के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने सांसद राजेश वर्मा जी को अपनी समस्याएँ बताईं, जिन्हें सांसद ने बड़े ध्यान से सुना और तुरंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजेश वर्मा जी ने जोर देकर कहा कि हम खगड़िया को एक विकसित और समृद्ध जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह कार्यालय जनता के लिए समर्पित है और हमेशा रहेगा।
उद्घाटन के बाद राजेश वर्मा जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी का आभारी हैं जिन्होंने इस मौके पर उपस्थित होकर उन्हें अपना स्नेह, संबल और आशीर्वाद दिया।
उद्घटान कार्यक्रम में लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव जी भाजपा के वरीय नेता रामानुज चौधरी ,सांसद प्रतिनधि डॉ पवन जायसवाल तथा सैकड़ो एनडीए के कार्यकर्ता तथा लोकसभा क्षेत्र से आये हुए सैकड़ो देवतुल्य जनता की उपस्थित में उद्घटान किया गया।




