माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटपाट मामले का 24 घंटे में खुलासा, एक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय। सूर्यगढ़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।12 अगस्त को आदूपुर गांव के समीप माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटपाट मामले का महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड शाखा के फिल्ड स्टाप बमबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने लूटे गए एक लाख रुपए भी बरामद किया है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच में पता चला कि आवेदक बमबम कुमार के द्वारा ही फर्जी लूट की सूचना सूर्यगढ़ा थाना को दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बमबम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा फर्जी लूट का प्लान कर रूपए को झोपड़ीनुमा मकान में रख दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने टैब एवं मोबाइल को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए रूपया, मोबाइल,टैब एवं मोबाइल को बरामद कर लिया । इसके बाद आरोपी बमबम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बाइट- पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय।

Leave a Comment

और पढ़ें