रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुख्य समारोह शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में होगा आयोजित।
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा झंडोत्तोलन, उपस्थित जनसमूह को करेंगे संबोधित।
सभी प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी
जिलाधिकारी ने जिलावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं ।
78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित है जहां माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया जाएगा। समारोह के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल पर लगातार भ्रमण कर सभी तैयारी का जायजा लिया जा रहा है।
स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आयुक्त कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में झंडोंत्तोलन का कार्यक्रम है।
मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजारोहण के उपरांत महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में अधिकारीगण शामिल होंगे।
उसके उपरांत, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार पाने वाले मुजफ्फरपुर जिला के व्यक्तियों को माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों के द्वारा स्वाधीनता दिवस के मौके पर नगर भवन में समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शाम में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित है।